भजनलाल सरकार उठा सकती है जल्द ही ये कदम

THE BIKANER NEWS:- 6 फरवरी जयपुर, सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार की ओर से 10 दिन के लिए तबादलों में छूट दी जा सकती है। ऐसे में सरकार और विभागों के पास कम समय रहेगा। विभागों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है।
राज्य की भजनलाल सरकार जल्द ही तबादलों से बैन हटाएगी। आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो जाएंगे। विभागों ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। तबादलों को लेकर भाजपा के विधायक सक्रिय होने लगे हैं।
10 दिन की मिलेगी छूट
इन विधायकों के पास तबादला चाहने वाले लोगों के साथ कार्यकर्ता भी आ रहे हैं और डिजायर के लिए आवेदन भी दे रहे है। हालांकि ये अभी साफ नहीं हुआ है कि विधायकों की डिजायर कितनी चलेगी। सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार की ओर से 10 दिन के लिए तबादलों में छूट दी जा सकती है। ऐसे में सरकार और विभागों के पास कम समय रहेगा। विभागों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। तबादलों से बैन हटने के तुरंत बाद इसकी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।