
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। टैक्सी चालक
कैलाश जोशी पर किये गये झूठे मुकदमें को वापस लेने
की मांग को लेकर आज टैक्सी चालकों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि गुरूवार को सफाई जमादार मुकेश गुजराती पर कैलाश जोशी द्वारा चाकू से हमला
करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है जो
झूठा है। जबकि मुकेश गुजराती ने कैलाश पर चाकू
से हमला किया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस
के पास मौजूद है। इसको लेकर टैक्सी चालकों में रोष
है। प्रदर्शनकारियों ने कैलाश जोशी को न्याय दिलाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की
गौरतबल रहे कि इस प्रकरण को लेकर गुरूवार को
दिनभर प्रदर्शन होते रहे। जिसके बाद सफाईकर्मियों ने
कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी थी। जिस पर पुलिस ने
टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।