google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

80 साल का अधेड़ चढ़ा पानी की टंकी पर,जाने वजह

THE BIKANER NEWS शराब ठेके पर हर रोज होने वाले उत्पात से खफा एक 80 साल का अधेड़ पानी की टंकी पर चढ़ गया ।सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मामला जिले के नोखा उपखंड के गांव रोड़ा का है।

जानकारी के अनुसार रोड़ा गांव में आबादी के बीच में शराब की दुकान को लेकर 80 साल के चंद्र सिंह राजपूत कई दिनों से विरोध कर रहे थे । चंद्र सिंह का कहना था कि ठेके वाली गली से अक्सर महिलाएं गुजरती है तथा दिनभर ठेके पर शराबी बैठे रहते हैं , जो आती-जाती महिलाओं पर टोंट कसते हैं ।कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में मौखिक सूचना देने के बावजूद भी शराब ठेके को बंद नहीं किया गया । आज आक्रोशित चंद्र सिंह राजपूत पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर सरपंच ऋषिराज व कार्यवाहक थाना अधिकारी राजीव रॉयल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा चंद्र सिंह राजपूत से समझाइश की जा रही है।

Back to top button