बीकानेर
कल दो घँटे मोहता चौक तेलीवाड़ा सहित इन छेत्रो में बिजली रहेगी बंद

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 21 फरवरी, कल गुरुवार 22 फरवरी को विद्युत तन्त्र के रख-रखाव के लिए प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। जिसमें मोहता चौक, मरुनायक चौक, तेलीवाड़ा, चाय पट्टी, गौलच्छा मौहल्ला, बाठिंया चौक, असाणियो का चौक, लखोटियों का चौक, मावा पट्टी रोड का क्षेत्र शामिल है।
इसके अलावा दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक रामद कॉलोनी, मंगलम ग्रीन,विजय नगर,मधुबन वाटिका,चलानी पैलेस आदि क्षेत्र में कटौती रहेगी,