नापासर विधुत विभाग के कर्मचारियों ने महिला संविदाकर्मी का भरा मारया

THE BIKANER NEWS:- आज जोधपुर विधुत वितरण निगम नापासर मे महिला संविदाकर्मी ( कम्प्यूटर ऑपरेटर) सुश्री कलावती जी का वैवाहिक कार्यक्रम था I
बिना बाप व ननिहाल के गरीब परिवार से होने के चलते नापासर सब डिवीजन के सभी सदस्यो ने एक नई पहल के साथ उसकी शादी मे मायरा भरने के स्वरुप में आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया I जिसमे सभी साथी कर्मचारियों ने उनके घर पहुँचकर सुश्री कलावती जी की माताजी को चुन्दड़ी ओढ़ाई व 71000₹ नगद राशि के साथ मायरा भरा गया हम कामना करते है इनका वैवाहिक जीवन खुशीयो से भरा रहे कार्यक्रम मे श्री कालूराम जी कुमावत AEN, श्री प्रदीप शर्मा JEN ,श्री राधेश्याम लेघा(जिलाध्यक्ष Rvtka बिकानेर),लीलाधर बिजारणिया संदीप जाखड़,कैलाश, रामफुल मीणा,आमीन खां प्रवीण कुमार सुभाष सिहाग,महेंद्र,मुकेश, राहुल,राधेश्याम सहु,रतीराम चम्पालाल गोयल एवं C L Goyal सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे व सभी ने मंगल कामनायें की
नापासर और बीकानेर सहित देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सअप ग्रुप से👇👇👇