बड़ी खबर:-बीकानेर में 12वी बोर्ड की परीक्षा में “मुन्ना भाई” आया पकड़ में

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 13 मार्च राजस्थान में 12वी बोर्ड की परीक्षा आरंभ हो गयी है। इन परीक्षाओं से बच्चो का भविष्य जुड़ा होता है बच्चे दिन रात में कर पास होते है आगे अच्छी कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना कैरियर बनाते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो शार्ट कट अपनाते है और फस जाते है । बीकानेर के पुगल से बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने एक मुन्ना भाई को पकड़ा है।। द बीकानेर न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार पहलवान के बेरा में एक स्कूल में परीक्षा दे रहे छात्र पर शक हुआ तो पूछताछ में पता चला की वो डमी छात्र है जिसकी सूचना मिलने पर मोके पर पुगल थानाधिकारी महेंद्र पहुचे और आरोपी से पूछताछ की। पता चला की सवाई राम के छात्र की जगह विष्णु विश्नोई नाम का युवक परीक्षा दे रहा था अब पुलिस उसे और भी जानकारी जुटा रही है। ये भी जानकारी मिली है की आरोपी पहले भी दो बार डमी छात्र बनकर परीक्षा दे चुका है