breaking newsबीकानेर
SBI ओर टाईगर4 इंडिया लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 148वे दिन भी धरना जारी

THE BIKANER NEWS. आज दिनाक 15.03.2024 को बीकानेर कचहरी परिसर में एसबीआई एटीएम गार्डों,(केयर टेकर ) पर हुए अत्याचार को लेकर 148वे दिन अनिश्चित कालीन धरना गार्डों ने जारी रखा व जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन सौपा ।।
गार्डों की मुख्य मांगे; इस प्रकार से:-
1.सभी गार्डों को पिछले 5 वर्षो का बोनस, पीएफ, रिलीवर चार्ज,सिक्योरिटी राशि, बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है
धनाराम फौजी के नेतृत्व में सैकडो गार्डों व उनके परिजनो ने एसबीआई प्रशासन और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की व
- 500 करोड़ घोटाले की ED से जांच करवाने व सिक्योरिटी एजेंसी का टेंडर निरस्त करने व ब्लैक लिस्ट करने व
- कंपनी मालिक हिम्मत सिंह झाला, चंद्र शेखर शर्मा, SBI के DGM विजय कुमार, AGM लक्ष्मीनारायण जिलोवा सहित भ्रष्ट अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नही किया जा रहा है तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की
अगर शीघ्र ही गार्डों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। व भुख हड़ताल पर बैठेग, आगामी दिनों में मांग नही मानने पर एसबीआई हैड ऑफिस LHO जयपुर के सामने भी प्रदेश स्तर का अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल की जाएगी।।
एसबीआई बैंक के CGM ओर DGM पर टाईगर4 इंडिया लिमिटेड कंपनी के साथ घोटाले में मिलीभगत का आरोप लगाया
मजदूर नेता सुनील बिश्नोई, शिवलाल सरपंच, पुनीत ढाल आप पार्टी लोकसभा अध्यक्ष, महेंद्र सिंह भादू जेजेपी प्रदेश सचिव,अशोक सिंह, लालचंद काकड़,गौरी शंकर ,भवानी सिंह पलथाना,हनुमान बिश्नोई ,राम किशन ,मदन चौधरी ,पप्पू महाराज, सहित सकेड़ो एटीएम गार्ड शामिल हुए।