google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

बीकानेर- चार बच्चो की माँ ने रचाई बिना तलाक दिए दूसरी शादी

THE BIKANER NEWS. चार बच्चों की मां ने बिना तलाक़ दिए दूसरा विवाह रचा लिया। ससुराल से तमाम गहनें और नगदी भी समेट कर ले गई । मामला श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव कल्याणसर का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणसर निवासी पूर्णाराम पुत्र सांवताराम नायक की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी क़रीब 14 साल पहले सुशीला से हुई थी। उनके चार संताने है। पिछले दिनों सुशीला घर से अपने पीहर जैतासर जाने का बोलकर गई, और  उसकी माता के सोने के चार फुलड़े, चांदी की पायल , सोने का ओम, बिच्छुड़िया, नगदी 8 हजार और अन्य गहनें भी ले गई। कई बार बुलाने पर नही आई। पुछताश करने पर पता चला कि उसने गारबदेसर निवासी वकील पुत्र रामचंद्र नायक से दूसरा विवाह कर लिया। पुलिस ने जैतासर निवासी सुशीला पुत्री मोतीराम नायक, साला डूंगरराम व किसनाराम पुत्र मोतीराम नायक और गारबदेसर निवासी वकील पुत्र रामचंद्र नायक के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Back to top button