
THE BIKANER NEWS:- ठगों से सचेत रहने की अपील करने वाली पुलिस ही ठगों के हत्थे चढ़ रही है। इसी तरह का एक मामला अजमेर जिले से सामने आया है। अजमेर में जीआरपी थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ करीब 13 लाख का फ्रॉड होने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ने जो दस्तावेज और फोन नंबर केस में दर्ज कराए हैं, उनके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जीआरपी थाने में तैनात कांस्टेबल सुशीला कुमारी के पास 12 मार्च को एक महिला का फोन आया और उसने खुद को कस्टम अफसर बताया।
उसने कहा कि यूके से आपके लिए एक उपहार आया है, लेकिन उपहार महंगा है, इसलिए कस्टम क्लीयरेंस का पैसा लगेगा। जो भी पैसा लगेगा वह भी जल्द ही खाते में वापस लौट आएगा। पहले तो सुशीला ने फोन काट दिया, लेकिन बाद में कई बार कॉल आए तो सुशीला को लगा कि वास्तव में किसी ने उपहार भेजा है।
उसने अपने पास से करीब पांच से छह लाख रुपए और बाकी पैसा पर्सनल लोन लेकर कथित कस्टम अफसर द्वारा भेजे गए खातों में जमा करा दिए। पैसा जमा होने के बाद भी जब उपहार नहीं मिला और ज्यादा पैसों की डिमांड की जाने लगी तो सुशीला को लगा कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। उसने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। अब केस दर्ज कराया है।