google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

निराले बाबा का गंगाशहर से भीनासर की तरफ विहार

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर दिनांक 28 मार्च 2024
श्री जैन श्वेतांबर निराले संघ के अध्यक्ष नवरत्न संचेती ने मंगल विहार प्रस्थान करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुदेव आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज जी साहब ( निराले बाबा) ने गंगाशहर बीकानेर में प्रथम बार होली चातुर्मास करके भक्तो को होली चातुर्मास की आराधना साधना उपासना करवाकर जो आनंद की अनुभूति करवाई वो हमारी कलपना से बहुत दूर थी।
दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज निराले बाबा ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि बीकानेर गंगाशहर के क्षेत्र में मैने प्रथम बार होली चातुर्मास किया यहाँ के श्रावक श्रावकिओ में धर्म के प्रति अटूट विश्वास का भाव देखने को मिला यहाँ पर 36 कौम होली चातुर्मास का भरपूर आनंद उठाया । उन्होंने कहा कि बीकानेर गंगाशहर के भक्तो आगे भी इसी तरह से गुरूओ के प्रवचनो का आनंद उठाते रहना और धर्म के प्रति जागरूक रहना।
निराले बाबा ने कहा कि गंगाशहर से विहार कर रहा हूँ लेकिन भक्तो की आग्रह पूर्ण विनती को ध्यान में रखते हुए भीनासर से वापस गंगाशहर जल्दी आऊंगा एक बार संतो के नियमो का पालन करते हुए विहार कर रहा हूँ लेकिन वापस भीनासर के तीन चार दिनो के कार्यक्रम सम्मपन करके वापस 1 अप्रैल 2024 को गंगाशहर आऊंगा।
संगीता बैद, अनीता बैद ने भजन प्रस्तुत हुए कहा कि हमको छोड़कर कभी ना जाना गंगाशहर में जल्दी जल्दी वापस आना।
शर्मिला नाहटा ने विचार प्रस्तुत हुए कहा कि 5 अप्रैल को भगवान महावीर कथा के आयोजन के अनुसार सभी महिलाए कलश यात्रा में अवश्यमेव आपना नाम जरूर लिखाये।
विशाल नाहटा ने बताया कि गुरुदेव के कुछ कार्यक्रम भीनासर में है वो करके जब वापस गंगाशहर आयेंगे तो 2 अप्रैल 2024 को प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा जयन्ती मनाएंगे उसी वर्षीतप की तपस्या गुरुदेव निराले बाबा यहाँ पर प्रारंभ करवायेंगे।
गुरुदेव के साथ काफी भक्तो ने विहार की सेवा करी।

Back to top button