
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, गर्मी का सीजन आते ही पशु पक्षियों के लिए सेवादार लोग दाने पानी की व्यवस्था में लग जाते है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर एसएफ़एस आयाम के तहत एक अभियान की शुरुआत की “परिंडा अभियान ” जिसमें बढ़ती गर्मी को देखते हुये पानी के पलशिये रखे जाएँगे । यह कार्यकर्म बीकानेर के हर महाविद्यालय परिसर एवं अन्य जगह पर किया जायेगा ।जिसमें एसएफ़एस महानगर संयोजक राघव सरोलिया ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत बीकानेर डूँगर महाविद्यालय से की गई जिसमें 30 पलशिये लगाये गये और यह बताया कि 10 अप्रैल तक यह महाअभियान चलेगा ।जिसमें बीकानेर महानगर के हर एक महाविद्यालय मैं पलशिये लगाए जाएँगे और आगामी पूरी गर्मी यह अभियान चलाया जायेगा इस कार्यकर्म मैं कार्तिक सिंह , हिमांशु सारस्वत , वेदान्त, और वैभव आचार्य शामिल रहे
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा