बीकानेर
नगरपालिका के मोदीजी ने मतदान के लिए किया जन जन को जागरूक

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 11 अप्रेल, मतदान जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के सिलसिले को सुचारू रखते हुए आज नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी श्री संदीप कुमार के निर्देशन में शहरी रोजगार सहायक गजेंद्र खत्री (मोदीजी) द्वारा श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के मजदूर एवम् कृषि वर्ग को अलग अलग स्थानों पर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिसके तहत श्री खत्री के साथ लालचंद मीना, दिनेश गौड़ एवम् हंसराज नाई आदि मौजूद रहे। ध्यात्व रहे कि पूर्व में भी इनके द्वारा सरकारी स्कूल, उपजिला चिकित्सालय, मैन बाजार, अनपूर्णा रसोई आदि अनेक स्थानों पर पहुंचकर जनता को मतदान के लिए जागरूक किया जा चुका है।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇