
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 15 अप्रेल, आपसी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी। जोशिवाड़ा मस्तान चौक निवासी सकलेन पुत्र मोहमद शकील ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में सकलेन ने बताया की 11 अप्रेल को मुख्तयार अली ने उसके पिता सकील के साथ मारपीट की जिसमे उनकी आँखों और पेट पर घूसे और लाते मारी साथ ही सड़क पर पटक कर कई बार पेट मे लाते मारी जिसकी वजह से उनको गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गयी। और आरोपी ने दो हजार रुपये भी छीन लिये। कोतवाली पुलिस ने लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।