google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

शहर के सबसे व्यस्त मार्केट में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट,पहले भी होती आई है चोरी और छीनाझपटी की वारदातें

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 16 अप्रेल, बीकानेर में सबसे बड़ा और सस्ता बाजार लगता है तोलियासर भैरू जी मंदिर गली में जहां आपके जरूरत का सभी प्रकार का सामान वाजिब दामो में मिल जाता है। इस मार्केट की खास बात ये है की यहां पर ज्यादातर खरीदारी महिलाएं ही करतो है और दिन भर यहां भीड़ भाड़ रहती है। लेकिन यहां पर महिलाओं की सुरक्षा राम भरोसे ही है। आये दिन यहां पर पर्स मोबाईल चोरी और सोने की चेन आदि की छिनताई की वारदातें होती रहती है।लेकिन कल 15 अप्रेल को यहां एक बड़ी दिल दहला देने वाली वारदात हुई ।

घटना की रिपोर्ट कोटगेट थाने में दर्ज हुई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है की एक 29 वर्षीय महिला(नाम की गोपनीयता जरूरी है) कल सोमवार को वह तोलियासर भैरू गली से जा रही थी ।एक अनजान युवक अपने दो तीन दोस्तो के साथ काफी देर से उसका पीछा कर रहा था।कुछ देर बाद वह युवक उसके साथ छेड़छाड़ और बतमीजी करने लगा । उसकी इस हरकत का विरोध करने पर युवक जबरदस्ती करने लगा और महिला की लजा भंग करने लगा साथ ही बीच बचाव कर रहे महिला के पति के साथ मारपीट की और सोने की चेन छिनने की कोशिश की ।हालांकि युवक को पकडकर पुलिस के हवाले कर दीया था लेकिन उसके साथी वहां से भागने में सफल हो गये। मोके पर कोटगेट पुलिस को भी बुला लिया गया था।

युवक की पहचान सुधांशू शुक्ला के रूप में हुई है। कोटगेट पुलिस ने धारा 354 के अंतर्गत मुकदमा संख्या 131 /
2024 दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आये दिन हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए वहां पर सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त करने होंगे ।

Back to top button