google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

चाइनीज मांझा बेच रहे दो लोग गिरफ्तार,काफी मात्रा में मांझा जब्त

THE BIKANER NEWS:-,बीकानेर 17 अप्रेल, कोटगेट थाना पुलिस ने पतंगबाजी के लिए प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से मांझे की 55 गेडिया बरामद की गई है।

एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया की कल मंगलवार को रानीबाजार में गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल प्रवीण को इतला मिली की हेड पोस्ट ऑफिस के पास चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। पुलिस मौक़े पर पहुची तो वहां पर दो युवक प्लास्टिक का कट्टा लेकर भागने लगे।पुलिस ने गंगाशहर के संदीप जैन और फड़बाज़ार के भवानीशंकर मोदी को पकड़ लिया और उनके पास प्लास्टिक के कट्टो को जांचा तो उसके अंदर चाइनीज मांझे की 55 गेडिया थी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

चाइनीज मांझा जानलेवा है आप सब से द बीकानेर न्यूज़ का निवेदन है ना तो इसको खरीदे और ना बेचे और कोई बेच रहा हो तो उसकी शिकायत करे। ये गैर कानूनी है।

Back to top button