दिल्ली अभी दूर है,भाजपा सांसद को मिला धमकी भरी मेल

THE BIKANER NEWS. जयपुर। राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। साजिशकर्ता ने जयपुर सांसद को ऑफिशियल ईमेल पर धमकीभरा संदेश भेजा है। सांसद के निजी सहायक ने इस मामले में जवाहर सर्किल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सांसद रामचरण बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा की ओर से जवाहर सर्किल थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 2 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे वह ऑफिस में काम कर रहा था। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर सभी मेल चेक कर रहे थे। जिसमें सुबह करीब 4:30 बजे अरविंद कुशवाह नाम की आईडी से आई एक मेल को देखकर चौंक गए।जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को आए धमकी भरे मेल में लिखा हुआ था कि हम आपको जान से मार देंगे। दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे। धमकी भरे मेल के बारे में तुरंत सांसद रामचरण बोहरा को अवगत कराया। इसके बाद बुधवार को इस मामले में जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।