
कोलकाता खबर:-कोलकाता 23 अप्रेल, पूरे देश मे आज श्री हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है सभी मन्दिरो में साज सजावट हो गयो है। कई जगहों पर शोभायात्रा के आयोजन भी हो रहे है। आज रिषडा के महादेव मंदिर से बालाजी माहाराज की शोभायात्रा निकाली जिसमे सैकड़ो भक्त हाथो में ध्वज पताका लिए जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। महानगर में आज गर्मी भी काफी है जिसको देखते हूवे श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विराट शोभा यात्रा में शामिल भक्तो को मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा सहयोगी संस्था है एवं अमृतधारा प्रकल्प के अंतर्गत एक अस्थायी कैंप का संचालन मंच ऑफिस के समक्ष किया और सब को ठंडा पानी पिलाया गया
मारवाड़ी युवा मंच रिसडा
कोलकाता और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇