धर्मधरा:-बड़ाबाजार के श्री श्री सिद्ध भैरवनाथ मंदिर में होगा भव्य आयोजन:-पढ़े पूरी खबर

कोलकाता खबर:-माँ काली की नगरी कोलकाता की धर्मधरा पर महानगर के बड़ाबाज़ार क्षेत्र की 17 नंबर ढाकापट्टी मे विराजमान श्री श्री सिद्ध भैरवनाथ मंदिर के प्रांगण में होने जा रहा है भव्य आयोजन। भैरव मंदिर के पुजारी पँडित गोपाल हर्ष ने बताया की कुछ समय पहले मंदिर का पुनः जीणोद्धार किया था उसके बाद पँडित प्रथम व्यास के सानिध्य में बड़ा आयोजन हो रहा है। आयोजनकर्ता पँडित प्रथम व्यास ने कार्यकम की जानकारी देते हूवे बताया की आगामी 19 मई रविवार के दिन शाम को 4बजे भैरू बाबा की पूजा होगी उसके बाद अभिषेक होगा और आलौकिक और मनमोहक पुष्पों से बाबा के श्रृंगार होगा और फिर बाबा के 56 भोग का प्रसाद लगेगा ।
शाम को कोलकाता। के सु- प्रसिद्ध कलाकार शैलेश पुरोहित और अन्य कलाकार भजन संध्या करेगे और बाबा रामदेव जी महाराज की जन्म कथा भी सुनाएंगे । भजन संध्या के बाद महाआरती और बाबा की ज्योत भी होगी।
पँडित भवानी शंकर देराश्री द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार होगा
इस कार्यक्रम में पँडित भवानी देराश्री, ओम पुरोहित, पँडित गोरधन व्यास विशाल पुरोहित और अन्य भक्तो का विशेष सहयोग रहेगा ।
आप भी इस भक्तिमय आयोजन का लाभ ले और पुण्य के भागी बने…
विशेष:-बाबा की महाआरती the bikaner news के फेसबुक पेज पर live होगी आप घर बैठे भी लाभ ले सकते है
फॉलो करें THE BIKANER NEWS के इस पेज को
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://www.facebook.com/thebikanernews1?mibextid=ZbWKwL
जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से इस लिंक द्वारा👇👇👇