बीकानेर मे फिर सामने आई शर्मसार करने वाली घटना,युवती के साथ तीन युवको ने की दरिंदगी

THE BIKANER NEWS. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता के पिता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह खेतीबाड़ी के साथ दूध बेचने का काम करता है। आरोपी करीब तीन साल से दूध लेने के लिए गाड़ी लेकर आता है। इस कारण उसका घर पर भी आना-जाना है। उसके साथ गांव का ही एक युवक भी आता रहता है। 22 मई की रात को पड़ोस में शादी और रातीजोगा था। उसकी पुत्री रात को करीब 12 बजे रातीजोगा में जा रही थी।
इस दौरान तीन आरोपी पिकअप गाड़ी लेकर आए और उसकी पुत्री को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। गांव से बाहर ले जाकर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपी ने पुत्री को धमकी दी कि अगर किसी किसी को बताया तो अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। आरोप है कि तीन में से दो आरोपियों ने पूर्व में भी युवती से दुष्कर्म किया, लेकिन डर के कारण उसने किसी को नहीं बताया। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण का केस दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंपी गई है।