google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

चंचल कुमारी को मिली प्रगति छात्रवृति

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 30 मई, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की प्रथम वर्ष कॉस्ट्युम डिजाइन की छात्रा चंचल कुमारी का चयन एआईसीटीई की प्रगति छात्रवृति में चयन हुआ है । उक्त छात्रवृति इंजीनियरिंग में छात्राओं की रूचि बढाने के लिए दी जाती है जिसमें प्रतिवर्ष पचास हजार रूपये दिए जाते है । यह छात्रवृति प्रथम वर्ष की छात्राओं को दी जाती है तथा दसवीं की मेरिट के हिसाब से इसमें चयन होता है । डॉ उमाकान्त व्यास ने बताया की इससे पूर्व संस्था की आठ छात्राओं का इसमें चयन हो रखा है और उनको उक्त छात्रवृति मिल रही है । प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना और विभागाध्यक्ष वंदना खट्टर ने चंचल कुमारी और उसके परिजनों को बधाई दी और राज्य नोडल अधिकारी प्रो राजुल भार्गव और एस के गौतम का आभार व्यक्त किया l

Back to top button