breaking newsजुर्मबीकानेर
मैदान में पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव

THE BIKANER NEWS:बीकानेर 2जून, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में लिखमीसर उतरादा गाँव के क्रिकेट मैदान में आज रविवार सुबह एक युवक और युवती के पड़े से लटके मिले।दोनो के शव उतारकर मोर्चरी में रखे जा रहे है जहां पोस्टमार्टम होगा।
मैदान में सुबह बच्चे क्रिकेट खेलने गये तो एक पेड़ पर दोनों झूलते दिखे। बच्चो ने परिजनों को बताया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में भीड़ लग गयी। दोनो उसी गांव के बताए जा रहे है।युवक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है।युवती की पहचान नही हुई है।दोनो अलग अलग समाज के है।मामला प्रेम प्रसंग और आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है।हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ नही कह फ्ही है और जांच कर रही है।