google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेशराजस्थान

नीट 2024 का रिजल्ट घोषित, राजस्थान के देवेश जोशी और समित कुमार ने किया टॉप

THE BIKANER NEWS:- : NEET Result 2024 Declared : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर घोषित कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। NEET UG के नतीजे आज की फाइनल आंसर की के आधार पर घोषित किए गए हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर के देवेश जोशी और समित कुमार सैनी ने परीक्षा को टॉप करके प्रदेश का मान बढ़ाया है।

एनटीए (NTA) के आंकड़ों के अनुसार, कुल 9,96,393 पुरुष उम्मीदवार, 13,31,321 महिला उम्मीदवार और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। कुल मिलाकर, उपस्थिति दर 96.94 फीसदी दर्ज की गई, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 96.92, महिला उम्मीदवारों के लिए 96.96 और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 94.44 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई।
NEET UG 2024 Result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर लॉगिन करें
-होमपेज खुलने पर ‘NEET UG 2024 Scorecard’ लिंक पर क्लिक करें
-अपना आवेदन या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा NEET UG 2024 Result
-रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें
NEET UG 2024 Result : आरक्षण मानदंड
-अनुसूचित जाति : प्रत्येक कोर्स में 15 फीसदी सीटें
-अनुसूचित जनजाति : प्रत्येक कोर्स में 7.5 फीसदी सीटें
-दिव्यांग : सामान्य, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की प्रत्येक सीट पर 5 फीसदी सीटें (क्षैतिज आरक्षण)

Back to top button