breaking news
आज शहर के इस क्षेत्र में हुई कार्यवाही, अवैध कब्जे हटाए

THE BIKANER NEWS.बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बीकानेर में बुधवार को नगर निगम का दस्ता अचानक कसाइयों की बारी पहुंचा। जहां निगम के दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक कसाइयों की बारी में एक होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। यह भी जानकारी मिली है कि होटल के स्थान पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण हटाया नहींं, ऐसे में बुधवार को पुलिस बल के साथ निगम का दस्ता मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते बुलडोजर ने होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है।
