जस्सूसर गेट बाहर रांकावत भवन के सामने मृत पड़ा मिला निगम कर्मचारी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 20 जून:- बीकानेर जस्सूसर गेट बाहर रांकावत भवन के सामने बीकानेर नगर निगम कर्मचारी मुकेश वाल्मीकि मृत पड़ा मिला ।
भवन के आस पास में रहने वालों ने बताया कि दोपहर में करीबन 4, 5 बजे यह यहां आकर चौकी पर.बैठा था और बैठे-बैठे ही 5 से 10 मिनट में जैसे कोई सो रहा हो वैसे लेट गया था लेकिन काफी देर तक उठा नहीं तो मोहल्ले वालों ने उस पर पानी आदि डाला इसको हिलाया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई तब पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान की कोशिश की वार्ड नंबर 43 के जमादार से पता चला कि यह मुकेश वाल्मीकि है जो नगर निगम के कर्मचारी है और इसका घर वाल्मीकि बस्ती में है तब उसके घर पर सूचना की गई घर वाले आए।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि इसकी मौत किस कारण हुई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा