
THE BIKANER NEWS:-22 जून बीकानेर:-शहर में चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि उनको अब घरो के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों का भी डर नही है चंद मिनटों में तीसरी आँख के आगे से भी गाड़िया उठा ले जाते है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है लेकिन चोर पुलिस की नजरों से दूर ही रहते है ताजे मामले में जस्सूसर गेट स्थित मकान के आगे से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। जस्सूसर गेट देर रात घर के आगे से खड़ी बाइक चोरी हो गई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो उसके बाद बाइक के मालिक ललित चांडक ने नया शहर थाने में चोरी की घटना की सूचना दे दी है। आगे भी ऐसे कई मामले है जिनका वीडियो भी आया है लेकिन ना चोर पकड़ में आया ना गाड़ी कही मिली।