दो बच्च्चो के साथ माँ कूदी कुए में,तीनो की मौत

THE BIKANER NEWS भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सालरा गांव में पारिवारिक कलह के चलते सोमवार सुबह एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव कुएं से बाहर निकाला।
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सालरा निवासी राजू देवी गाडरी (30) व उसके पति उदयलाल गाडरी के बीच पारिवारिक कलह चल रहा था। इसी के चलते सोमवार सुबह राजू देवी बेटी राधिका (7) व 5 माह के बेटे हनुमंत को लेकर घर से निकल गई। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित राजू देवी अपने ही कुएं पर पहुंची और बेटे-बेटी सहित कुएं में छलांग लगा दी। इससे डूबने से तीनों की मौत हो गई।
उधर, राजू देवी के घर से निकलने के बाद परिजन उसकी तलाश में निकले तब इस घटना का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरी महिला व उसके बेटे-बेटी की तलाश शुरु की। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं में गिरी महिला और उसके बेटे-बेटी के शव को कुएं से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने तीनों के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।