google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

कब सुधरेंगे शहर के हालत चारो और लोग टूटी सड़को,सफाई और सीवरेज से परेशान

THE BIKANER NEWS. बीकानेर में चारो और टूटी सड़के सफाई व्यवस्था और सीवरेज लीकेज से सड़क पर बह रहे पानी से आम आदमी परेशान है lशहर में या तो सफाई होती नहीं और हो भी जाए तो कचरा महीनो तक नहीं उठता जिम्मेदार अधिकारियों को फोन करे तो या तो फोन उठता नहीं और उठ जाए तो सही जबाब नहीं मिलता lऐसे ही हालात बंगलानगर स्थित गली नंबर दो के सामने आए है। इस गली के वार्ड नंबर दो लगता है। लेकिन पिछले एक माह से यहां कचरा उठाने वाली निगम की गाड़ी नहीं पहुंची। जिसके कारण पूरी गली में गंदगी के ढ़ेर लग गए। इस गंदगी व निगम की अव्यवस्था के चलते यहां के वाशिंदों में खासा रोष व्याप्त है।

 

यहां की महिलाओं ने बताया कि पिछले एक माह से कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं पहुंची, जबकि पास वाली गली में हर रोज गाड़ी आती है। इस भेदभावपूर्ण सोच के चलते गली में कचरे व गंदगी के ढ़ेर लग गए, जो अनेक बीमारियों को न्यौता दे रहे है। गली में पड़ी गंदगी सड़ांध मार रही है, जिसके चलते एक मिनट के लिए बाहर निकलकर खड़ा रहना मुश्किल हो रहा है। यहां की महिलाओं ने बताया कि इस समस्या को लेकर यहां के पार्षद को भी अवगत करवा दिया, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही। गली की महिलाओं ने बताया कि केवल गंदगी की समस्या नहीं, बल्कि यहां नाली की सफाई नहीं होना भी एक बड़ी समस्या है, यहां कभी नाली को साफ करने वाला नहीं पहुंचता। साथ ही सड़क भी टूटी-फूटी पड़ी है, जिसका समाधान नहीं हो रहा। अगर इस अव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो गली के सभी लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे।

 

Back to top button