शहर के इस थाना क्षेत्र में नकाबपोश बाइक सवार युवको ने राह चल रहे युवक से छीना मोबाइल

THE BIKANER NEWS शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा हैl पुलिस को चकमा देकर अपराधी अपना काम कर के निकल लेते हैl आज ताजा सामने आए मामले में मोबाइल पर बात करते सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन ले गए। घटना 30 जुलाई को माताजी मंदिर के पास सूरसागर की है।
इस संबंध में दासौड़ी उतरादा बास, पुलिस थाना हंदा निवासी नत्थूदान पुत्र आसुदान ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह वह सूरसागर करणी माता मंदिर से आगे जूनागढ़ की तरफ मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। इस दौरान पीछे से मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति आए जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। उन्होंने झपटा मार उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।