सफाईकर्मी हड़ताल पर,शहर के इस मोहल्ले के लोगो ने खुद ही की सफाई

THE BIKANER NEWS. सफाईकार्मिको की हड़ताल के कारण शहर की सफाई राम भरोसे है l इसी के साथ बारिश का आना व्यवस्था पर चार चाँद लगा रहा है l एक तरफ जहां मानसून पूर्ण रूप से प्रभावी है लगातार बारिश हो रही है l जगह जगह बारिशे हो रही हैl बारिश के कारण पुरे शहर में जल भराव स्थिति है l जगह जगह गड्ढे बने होने के कारण उनमे पानी भर जाता है और राहगीर को दिखाई नहीं देने के कारण वे दुर्घटना के शिकार हो जाते है l
इसी को देखते हुए मोहता चौक के लोगो ने मिलकर चौक को साफ़ करने का बीड़ा उठाया l मोहल्ले के पवन पुरोहित ने बताया कि सफाई कर्मी हड़ताल के कारण मोहल्ले में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है l जिनसे मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका अधिक रहती है l साथ ही दुर्घटना होने के डर भी ज्यादा रहते है l इसे देखते हुए मोहल्ले वासियों ने खुद ही पुरे मोहल्ले की सफाई की l इस कार्य में गौरव पुरोहित,लक्ष्मी कान्त जोशी,रघु जोशी,कैलाश जोशी,गिरधर जोशी,हेमंत जोशी,लोकेश जोशी,शौरभ शर्मा आदि ने सहयोग कियाl