टूटी सड़को के निर्माण के लिए नही है विभाग के पास फंड,जनता ने मंत्री दिया कुमारी को लिखा पत्र

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। शहर में सड़कों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। हालात ऐसे है कि उनपर पैदल भी चलना मुश्किल होता जा रहा है । जब प्रसाशन को कहते है तो जवाब मिलता है कि हमारे पास बजट नही है। नोखा के वार्ड नं 35 मैं कुमावत किराना स्टोर के पास आरके पुरम फर्स्ट से स्टेट वेयरहाउस गोदाम के लास्ट कॉर्नर तक सड़क निर्माण नही होने के कारण मोहल्ले वासियों को हॉस्पिटल स्कूल बाजार दुकान आदि आने जाने मे भारी परेशानी आती है l इस समस्या के संबंध में नगरपालिका प्रशासन नोखा को अवगत कराएं l जाने बाद जवाब दिया कि पूरे नोखा क्षेत्र में सड़क निर्माण करवाने हेतु बजट नही। आखिर परेशान नागरिकों ने विधायक के जरिये पीडब्ल्यूडी मंत्री दियाकुमारी को पत्र लिख कर भेजवाया है और नोखा नगरपालिका को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अवगत करवाने के लिए लिखा है।