
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर कोलकाता रेजीडेंट डॉक्टर केस को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे रेजीडेंट डॉक्टर बुधवार शाम आपातकालीन एवं आईसीयू सेवाओं में वापस काम पर लौट आए. रेजीडेंट चिकित्सकों का प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को शासन सचिवालय में चिकित्सा मंत्री से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया
हड़ताल खत्म होने से मरीजों और सीनियर डॉक्टरों को काफी राहत मिली है। हालांकि वार्डों का बहिष्कार जारी रहेगा। इसलिए वार्डों में मरीजों की देखभाल का जिम्मा सीनियर डॉक्टरों पर ही रहेगा। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक यादव का कहना है कि ऑल इंडिया लेवल पर हड़ताल खत्म पूरी तरह से खत्म होने के बाद बीकानेर में भी सभी रेजिडेंट वार्डों में पहले की तरह वार्डों में सेवाएं देने लगेंगे।