महीने के पहले दिन महंगाई की मार,एलपीजी गैस सिलेंडर के दामो में बढ़ोतरी

THE BIKANER NEWS:-: महंगाई से ग्रस्त जनता को सितंबर महीने के पहले दिन एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर अब 39 रुपए महंगा हो गया है। एलपीजी सिलेंडर की नई रेट आज यानी 1 सितंबर से प्रभावी हो गई है। जयपुर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपए बढ़कर 1719 रुपए का हो गया है। पहले यह 1680 रुपए का था। लेकिन, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रहेंगे।
बता दें कि तेल कंपनियों ने अगस्त महीने में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी। लेकिन, अब लगातार दूसरे महीने में गैस कीमतों में इजाफा हुआ है। हालांकि, थोड़ी राहत की खबर ये है कि अभी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।