इन जिलों में हो सकती है कुछ घंटो में भारी बारिश,IMD ने जारी किया अलर्ट

THE BIKANER NEWS मानसून सीजन को तीन महीने पूरे हो गए हैं। लगभग पूरे प्रदेश में जमकर बरस रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। अभी तक एक महीने का मानसून और शेष है। सितम्बर के अंतिम सप्ताह अथवा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मानसून विदा होना शुरू होगा। तब तक अच्छी बारिश की उम्मीद है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 3 घंटों में नागौर, पाली जोधपुर और राजसमंद जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं कहीं कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, चित्तौड़गढ़, जालोर और सिरोही जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।