google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मफ़िल्मी

पूनरासर मेले के दौरान जयपुर रोड मार्ग रहेगा डायवर्ट

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- आगामी 10 सितंबर पूनरासर हनुमान मंदिर में भरने वाले मेले के दौरान पदयात्रियों और दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है । मेले के दौरान पूनरासर जाने वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से नापासर-गुसांईसर-सेरूणा होते पूनरासर जा सकेंगे, वहीं नौरंगदेसर से कच्चे मार्ग पर सेवा संघ वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होते श्रीगंगानगर रोड-पेमासर फांटा होकर बंबलू-नौरंगदेसर जा सकेंगे।जयपुर रोड नौरंगदेसर तक सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होकर नौरंगदेसर तक शाम पांच बजे तक जयपुर बाइपास रोड पर प्रवेश कर सकेंगे। 5बजे बाद उन सेवा वाहनों को एंट्री मिलेगी  जिनको जाने के लिए पास जारी किया गया होगा। सभी सेवा समिति को हाइवे से 50 फीट दूरी पर टेंट लगाने होंगे, ताकि आने जाने वाले पदयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और जाम की स्थिति न बने। ये व्यवस्था 7-8सितंबर को लागू रहेगी 

Back to top button