
THE BIKANER NEWS:-दिनांक 7 सितम्बर 2024, बीकानेर।
पौराणिक पुनरासर धाम मेले में पैदल जातरियों हेतु जय शंकर सेवा समिति के द्वारा नाश्ता, भोजन और मेडिकल की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। जय शंकर संस्थान के सचिव प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि यह सेवा नौरंगदेसर से आगे कच्चे रास्ते में उपलब्ध रहेगी। दिनांक 7 से 9 सितम्बर तक यह सेवा दिन-रात संचालित होगी। सभी जातरियों से निवदेन है कि वह सेवा समिति में आकर सेवा का मौका देवे.