google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

बाइक सवार युवक को इशारा कर के रोका, मारपीट की और बाइक छीनकर फरार

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- एक बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर मारपीट और बाइक छीनकर ले भागने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना महाजन के घेसुरा मार्ग की है। धेसुरा निवासी कन्हैया लाल ने बताया की कल बुधवार रात्रि करीब 8:-30बजे महाजन से गाँव की तरफ जा रहा था। बीच रास्ते मे तीन अज्ञात  युवकों ने रुकने का इशारा किया। जब में रुका तो मेरे को लाठी से मारा और मेरी बाइक कर फरार हो गए। युवक में अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और देर रात तक आरोपी युवकों की तलाश करती रही।इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही हुआ।

Back to top button