
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। श्री कोडमदेसर भैरवनाथ के मंदिर पर आज तीन दिवसीय मेला रविवार से शुरू हुआ। बीकानेर व आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु बाबा के मंदिर में बाबा के मनमोहक मूर्ति को देखने के लिए उपस्थित हुए। रात्रि में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा के मनमोहक दर्शन किए तथा रात्रि को अरदास की छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं पुरुषों ने बाबा के दर्शन किए।
मंदिर के अध्यक्ष जेठाराम जी ने बताया कि रात्रि में हजारों भक्तों ने बहुत ही खुशी से बाबा के दर्शन किये। भक्तों ने भैरवनाथ की जय जयकार के साथ में भेरुनाथ के दर्शन किए। पुलिस प्रशासन व प्रशासन के सहयोग से मेले में बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई। बीकानेर से कोडमदेसर के रास्ते में 20-25 सेवाएं भक्तों द्वारा लगाइए गई। शाम को महाआरती के साथ में मेला का शुभारंभ हुआ।
मंदिर के अध्यक्ष जेठाराम ने मेले की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन
के सहयोग के लिए बहुत ही धन्यवाद किया। इस अवसर पर पुजारीगढ़ से रामेश्वर जी उमाशंकर, तारा चंद गहलोत, पन्नालाल, दिनेश, मुकेश ने मेले की व्यवस्था में बहुत ही सहयोग किया।