google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

स्वागत है आपका गड्डों के शहर बीकानेर में,कुछ दिन रुकोगे तो कमर दर्द लेकर जाओगे

THE BIKANER NEWS. शहर के अधिकतर इलाकों की सड़कों पर गहरे गड्ढे सड़क हादसों को दावत दे रहे हैं l व्यस्त इलाकों की सड़कों पर गड्ढों ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दी हैl बारिश के दौरान जलभराव होने से ये गड्ढे और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैंl खासकर दो पहिया, ऑटो और ई-रिक्शा वाहन के पलटने से लोग घायल हो जाते हैंl तमाम शिकायतों के बावजूद अफसर इस समस्या के प्रति लापरवाह बने हुए हैंl

बारिश के दिनों में खुले सिविल लाइन के नाले बीकानेर की सुन्दरता पर चार चाँद लगा देते है lबारिश के दिनों में दुर्घटनाओ की संभावनाए ज्याद बन जाती है l हाल ही पिछले दिनों में बारिश के बाद खुले सीवर लाइन के गड्डे में स्कूटी सवार और मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटिल हुए lऐसा हाल शहर के सभी क्षेत्रो का है लेकिन आम जनता की परेशानी की किसी को भी चिंता नहीं l

सड़क बनाने के नाम पर कराेड़ों रुपये खर्च हो रहे हैंl इसके बाद भी शहरवासियों को गड्ढों में ही सड़क मिल रही है l अब यह गड्ढे वाहनों के लिए स्पीड ब्रेकर के रूप में काम कर रहा है l शहर की कई सड़क टूटी और जर्जर है, जहां रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं l शहर में कदम-कदम पर बने गड्ढे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाते हैं l

सड़कों की मरम्मत करने में जिम्मेदार रुचि नहीं दिखा रहे है। जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। जिन्हें रीढ़ की हड्डी और गर्दन की हड्डी में दर्द की तकलीफ है, सड़कों पर वाहन चलाने से उनकी तकलीफ और बढ़ जाती है। बारिश की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

हालंकि कांग्रेस नेता मनोज चौधरी ने अपने साथियो के साथ मिलकर शहर के गड्डे भरने का कार्य करते हुए प्रशासन का ध्यान इस ओर इंगित किया l लेकिन उनके इस विरोध प्रदर्शन का कोई असर सता में बैठे लोगो तक इसका असर हुआ नहीं क्योंकि कही ना कही एकजुटता का आभाव उनके इस आन्दोलन में नजर आया l

अब देखना यह है कि बीकानेर की जनता को कब समस्या से निजात मिलेगी l

Back to top button