Uncategorized
शिक्षा मंत्री को पलटूराम कहने वाले शिक्षक नेता को किया निलंबित

THE BIKNAER NEWS जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया कि शिक्षा मंत्री के खिलाफ अशोभनीय नारे लगाने, जोधपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर उनके खिलाफ होर्डिंग्स लगाने तथा शिक्षा मंत्री के लिए पलटूराम जैसे शब्दों का प्रयोग करने एवं शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।आदेश के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागा सूरसागर से मेड़तिया को निलंबित करने के बाद उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ जोधपुर ग्रामीण बनाया गया है।