कॅरोना ने पकड़ी रफ्तार आज आये दो दर्जन से ज्यादा संक्रमित
Jul 13, 2022, 11:33 IST
आज बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 38 नए संक्रमित मरीजों आये है जो इन इलाकों से है आज आए संक्रमित मरीज मुरलीधर व्यास कॉलोनी, राणीसर बास, अमरसिंह पुरा, बजरंग धोरा, मुक्ता प्रसाद नगर, गोपेश्वर बस्ती, शिवबाड़ी रोड, नोखा, मिलिट्री हॉस्पिटल जय नारायण व्यास कॉलोनी, तिलक नगर, पटेल नगर, लूणकरणसर, करणी नगर, डुप्लेक्स कॉलोनी, रानी बाजार, कोलायत, पवनपुरी और ठाकुरियासर क्षेत्र से है।