google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

धर्मधरा:-श्रीरामसर स्थित करणी मंदिर में मां करणी का 637 वा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-वार्ड नंबर 24 श्रीरामसर स्थित करणी मंदिर में मां करणी का 637 वा जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर रामझरोखा कैलाश धाम के महंत श्री सरजूदास जी महाराज व मुरली मनोहर धोरा के संत श्री श्यामसुंदर दास जी महाराज के द्वारा गीता के बारे में उपदेश दिया गया और मानव कल्याण के लिए श्रीमद भगवत गीता को सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ बताया इस अवसर पर श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर पवार ने बताया कि मां करणी जी की सवारी की परिक्रमा पूरे गांव की परिधि से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर परिक्रमा के रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर सेवाभावी श्रद्धालुओं के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई और मां करणी की शाही सवारी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया यह सभी कार्यक्रम श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान संरक्षक धर्मेंद्र सुथार व हरिकिशन पंवार के निर्देशन में किया गया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान आप सभी भक्तो का हार्दिक अभिनंदन करता है

Back to top button