
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-मुरलीधर व्यास कन्या महाविद्यालय की छात्रा यष्टिका आचार्य ने गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 में इक्विप्ड कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया और क्लासिक कैटेगरी में रजत पदक हासिल कर बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है बीकानेर की बेटी सुश्री यष्टिका आचार्य की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में और परिवार में खुशी का माहौल है।