google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

Bikaner:-नशे की हालत में रेल पटरियों पर लेटी महिला, टला बड़ा हादसा

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर शहर में नशे की लत से युवा और बच्चे खराब तो हो ही रहे है लेकिन अब इस कि पहुच महिलाओ और छोटी बच्चियों तक भी बड़ी आसानी से हो गयी है। गुरुवार रात को एक महिला नशे की हालत में रेल की पटरियों पर लेट गई। मामला लालगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले  का बताया जा रहा है।
जहाँ महिला नशे की हालत में ट्रेन की पटरियों पर लेटी थी जिसकी सूचना बीजेपी नेता श्याम सिंह हाडला को मिली और उन्होंने मौके पर पहुंच कर महिला को पटरियों से हटवाया।
गनीमत रहीं कि ट्रेन के ड्राइवर ने देख लिया और ट्रेन रोक दी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। RPF के जवान महिला कॉन्टेबल को बुलाकर महिला को सुपुर्द कर दिया गया।  भाजपा नेता ने कहा कि यहां पर ऐसी घटनाएं आम बात हो गई है। आसपास में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।जवानों को यहां पर गश्त देनी चाहिए।

लालगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले नशे की हालत में पटरियों पर लेटी महिला
https://www.instagram.com/reel/DBiEInLomXf/?igsh=ZDBha3YxdXU0OTVi

Back to top button