मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित
Jul 21, 2022, 18:48 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के इच्छुक अभ्यार्थियों से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि कोचिंग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से करवायी जायेगी। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी नोडल विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में व्यक्तिगत या दूरभाष संख्या 0151-2201008 पर सम्पर्क कर सकते है।