
THE BIKANER NEWS:- जयपुर। प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू अब सर्दी से ठिठुरने लगा है। बीती रात आबू का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य इलाकों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर अभी तक नहीं आ सका है। हालांकि बीती रात प्रदेश के छह शहरों में रात में पारा 16 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर शहरों में अब सर्दी की एंट्री हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवम्बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे पहाड़ों में बर्फबारी भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सर्द अहसास बढने लगेगा।
विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिन मैदानी इलाकों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, शाम को सर्द हवाएं चलने का अनुमान है।
इधर, आईएमडी के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह में बिहार और उत्तरप्रदेश में सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे कोहरा भी बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है। उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।