Bikaner:-नयाशहर थाना पुलिस ने इस वजह से कल रात्रि में की पैदल गस्त

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में शादियों के सीजन को देखते हुवे पुलिस प्रसाशन भी अलर्ट मोड़ पर है। शहर में देर रात तक चलने वाले शादी समाहरो में महिलाएं सजधज कर सोने के गहने पहन कर निकली है। जिस पर चोर उच्चको की भी नज़र रहती है और वे मौका देखकर वारदात को अंजाम दे कर फरार हो जाते है। महिलाओ और शहरवासियो की सुरक्षा और अपराधियों में भय बना रहे इसको मद्देनजर रखते हुवे नयाशहर थाना पुलिस ने कल रात्रि 11 बजे के आसपास गस्त की। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पुष्करणा ग्राउंड, गोकुल सर्किल,नत्थूसर गेट से बारह गुवाड़ मौहता चौक तक पैदल मार्च किया। साथ ही स्थानीय दुकानदारों से और आमजन से अपील भी की बेवजह देर रात सड़को पर ना निकले। शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रसाशन 24×7 तैयार है।आमजन चेन की नींद सो सके इसके लिए पुलिस के जवान पूरी रात जागकर अपना फर्ज निभाती है।