breaking newsकोलकात्ता
बगाल:-कोलकाता में फर्म मालिक के अलग अलग ठिकानों पर ED की छापेमारी

कोलकाता खबर:-बंगाल में मंगलवार सुबह ईडी की टीम फिर से हुई सक्रिय ईडी के अधिकारियों की चार टीमों ने कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान शुरू
किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांचकर्ता न्यू अलीपुर में एक निवेश फर्म प्रयाग.के मालिक के फ्लैट की तलाशी ले
रहे हैं। जोका में भी तलाशी चल रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, चिटफंड कंपनी के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी, जमाकर्ताओं के मनी लॉन्ड्रिंग समेत भ्रष्टाचार के कई
आरोप हैं। कंपनी के मालिक और उनके
बेटे को 2017 में चिटफंड मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन दो लोगों पर फिर वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। माना जा रहा है ये कार्यवाही उसी सिलसिले में जारी है