breaking newsजुर्मबीकानेर
जस्सूसर गेट क्षेत्र से महिला के गले से चैन पार करने का प्रयास

THE BIKANER NEWS.बीकानेर।शहर में चोरी छीना झपटी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।हालांकि पुलिस इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए अनेक प्रयास कर रही है।फिर भी अपराधी वारदात को अंजाम दे ही देते है।
आज सामने आए मामले में नयाशहर थाना क्षेत्र में जस्सूसर गेट निवासी लक्ष्मी राठी पत्नी गोपाल राठी देवीसिंह भाटी के घर के पास गली में अपने निवास से किसी काम से निकली तो दो मोटर साइकिल सवार युवकों ने चैन झपटने का प्रयास किया।महिला ने बचाव किया तो चैन टूट गई। जिसका कुछ हिस्सा युवकों के पास चला गया।इस सम्बन्ध में अभी तक किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नही हुआ है।