google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

आधार नामांकन एवं अपडेशन के खुलेंगे 69 नए सेंटर

THE BIKANER NEWS  बीकानेर, 2 दिसम्बर। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आधार नामांकन एवं अपडेशन के 69 नए सेंटर स्थापित किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) और जिला स्तरीय समिति (आधार) के अध्यक्ष डॉ. दुलीचंद मीना ने बताया कि इन केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अपडेशन कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम इन्फो सर्विसेज लि.) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। जो पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई, नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्ताें अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह अपना आवेदन ऑनलाईन स्वयं की एसएसओ आईडी से जीटूसी में राज आधार पोर्टल के माध्यम से 4 से 17 दिसम्बर तक कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा तथा त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। इनके ऑफलाईन आवेदन-पत्र विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे। आधार केन्द्र के लिए फाइल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के 15 दिनों में आधार ऑपरेटर्स को 50 हजार रुपए पेनल्टी सिक्योरिटी राशि पोर्टल के माध्यम से राजकॉम्प, जयपुर के बैंक अकाउण्ट में जमा करनी होगी। पात्रता, अन्य शर्तें एवं आधार केन्द्रों के लिए चिन्हित सरकारी परिसरों की सूचना जिले की वेबसाईट www.bikaner.rajasthan.gov.in तथा www.aadhaar.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।

Back to top button