google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

पूगल में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

THE BIKANER NEWS:आज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देशानुसार, नाबार्ड (NABARD) द्वारा वित्त पोषित (Funded) एवं जिला अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशन में आरोह फाउंडेशन के सीएफएल (CFL) पूगल द्वारा ब्लॉक-पूगल के गांव पूगल में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l
आज के इस वित्तीय साक्षरता शिविर में FLC आसकरण जी, SBI ब्रांच मैनेजर अनिल सिरोही जी, राजीविका से मनोज जी और BOB बैंक से बीसी उपस्थित हुए । FLC आसकरण जी ने बैंक खाता नॉमिनी के बारे में आदि बताया और SBI मैनेजर अनिल जी ने केसीसी लोन और बैंक की तरफ से छूट आदि के बारे में बताया और एफसी पुष्पेंद्र सिंह और एएफसी संदीप कुमार ने गांव वालो को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताया इसके अलावा अटल पेंशन योजना के बारे में बताया।
इसी के साथ सभी को आजकल हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप हैकर से सावधान रहे , फर्जी लिंक , इस तरह की मोबाइल ऐप के नुकसान बताए जिससे कि मोबाइल का डाटा चोरी होता है, आपके मोबाइल पर फ्रॉड कॉल और OTP शेयर से सावधान रहें , ताकि आप सुरक्षित रहे ।

Back to top button